रामनगर: पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रामनगर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. जिसके तहत उप निरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल गगन भंडारी और कानि संजय कुमार के साथ चेकिंग करते हुए विशाल जोशी, निवासी नरसिंह धाम जोगीपुरा रामनगर, रहीस अली पुत्र अशरफ अली निवासी ईदगाह रोड खताड़ी रामनगर को अवैध स्मैक के साथ रामनगर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.