उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: एक लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - एक लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद

रामनगर में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों से करीब एक लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की है.

Etv Bharat
रामनगर में एक लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 5:03 PM IST

रामनगर: पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रामनगर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. जिसके तहत उप निरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल गगन भंडारी और कानि संजय कुमार के साथ चेकिंग करते हुए विशाल जोशी, निवासी नरसिंह धाम जोगीपुरा रामनगर, रहीस अली पुत्र अशरफ अली निवासी ईदगाह रोड खताड़ी रामनगर को अवैध स्मैक के साथ रामनगर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

पढे़ं-रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

स्मैक तस्कर विशाल जोशी से 7.13 ग्राम और रईस के पास से 6.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा आगे भी नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details