हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों पर सप्लाई करते थे. पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्मैक को अल्मोड़ा सप्लाई करने जा रहे थे.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि, सोमवार की देर शाम लालकुआं पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास स्कूटी संख्या DL 5SB 9702 को रोककर तलाशी ली तो दो युवकों के पास से 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने एक स्कूटी को भी कब्जे में लिया है.
हल्द्वानी में 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपियों का नाम साजिद और दिलशाद है, जो शीशगढ़ बरेली के रहने वाले हैं. एसएसपी ने बताया कि ये आरोपी घर पर ही स्मैक बनाते थे और फिर हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में स्मैक को ऊंचे दामों पर बेचते थे. मुनाफे को दोनों आपस मे बांट लेते थे. पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्होंने 20 हजार रुपए और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे की तरफ से 30 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.
पढ़ें- रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले धारदार हथियार और गोली, 13 घायल
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के बड़े सौदागर हैं. पुलिस को आरोपियों की काफी समय से तलाश थी. आरोपी साजिद दिसम्बर 2021 में पीलीभीत थाने से चरस तस्करी में जेल भी जा चुका है. पुलिस दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.