उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 102 कट्टे खड़िया और 188 टीन लीसा तस्करी करते दो गिरफ्तार - Kathgodam Police chowki

हल्द्वानी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो खड़िया और लीसा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 102 कट्टे खड़िया और 188 टीन अवैध लीसा पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jun 14, 2022, 3:20 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने खड़िया व लीसा तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने मल्ला काठगोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 102 कट्टे खड़िया और 188 टीन अवैध लीसा था. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक चालक और उसमें बैठे व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिनको पुलिसकर्मियों ने तुरंत दबोच लिया. ट्रक में लदे खड़िया और लीसा के जब कागजात मांगे गए तो लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए. गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम खष्टी दत्त निवासी भद्रकोट ब्लॉक धारी और रवी भट्ट निवासी आरटीओ रोड गैस गोदाम हल्द्वानी है.

तस्करों ने बताया कि खड़िया और लीसा को बागेश्वर से ला रहे थे और हल्द्वानी में सप्लाई दी जानी थी. आरोपियों ने बताया कि खड़िया की आड़ में लीसा तस्करी कर रहे थे, जिससे कि पुलिस और वन विभाग को शक ना हो सके. थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है, जबकि ट्रक को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- रुड़कीः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध

बता दें, सोमवार को भी वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लीसा के ट्रक को पकड़ा था, जिसमें 700 टिन लीसा बरामद किया गया था. दो दिन के भीतर में अवैध लीसा तस्करी की यह दूसरी बड़ी घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details