हल्द्वानी/रुद्रपुरः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पहले हल्द्वानी पुलिस ने चार लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक तस्कर हत्थे चढ़ा है.
हल्द्वानी में तस्कर के पास से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ है. साथ ही आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने बरेली रोड डिग्री कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को तलाशी ली गई तो कार के अंदर भारी मात्रा में चरस रखी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मय कार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में किसी को सप्लाई के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह निवासी मुक्तेश्वर के रूप में हुई है.
पढ़ेंः अवैध स्लॉटर हाउस पर हाई कोर्ट सख्त, DM और नगर आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी