उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Drug injection recovered: रामनगर में 90 नशे के इंजेक्शन बरामद, 2 लोग गिरफ्तार - Two smugglers arrested with 90 drug injections

रामनगर में भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों बरामद(Drug injections recovered in Ramnagar) हुए है. पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार(Two arrested with drug injection) किया है. पुलिस लगातार नशे के खिलाफ एक्शन(action against drugs) ले रही है. जिस कड़ी में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Drug injection recovered
रामनगर में 90 नशे के इंजेक्शन बरामद

By

Published : Jan 20, 2023, 7:14 PM IST

रामनगर: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन(action against drugs) में है. रामनगर में पुलिस ने आज भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद(Drug injections recovered in Ramnagar) किये हैं. साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार(Two arrested with drug injection ) किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई

रामनगर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नैनीताल जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से नशे के अवैध 90 इंजेक्शन बरामद किये गये हैं.
पढे़ं-Australian of the Year Award : कभी हरिद्वार के गंगा घाटों पर बेचा प्रसाद, अब ऑस्टेलिया में मिल रहा सबसे बड़ा 'सम्मान'

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कोतवाली के एसआई अनीस अहमद ने मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ रामनगर के नागा बाबा मंदिर के समीप खाली पड़े एक प्लॉट से ग्राम बासोट तहसील भिकियासैण जिला अल्मोड़ा निवासी दिनेश ठाकुर एवं रामनगर के इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी को 90 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई. कोतवाल ने बताया नशे के खिलाफ रामनगर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पढे़ं-उत्तराखंड: तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, निशाने पर नौजवान

बता दें उत्तराखंड के चार जिलों में चरस के साथ अफीम, स्मैक, गोलियां और इंजेक्शन का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ये जिले देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल हैं. उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की सीमाएं उत्तराखंड के जिलों से जुड़ी हैं, जहां आसानी से नशे की खेप पहुंच जाती है. गिरोह के सदस्य बसों समेत अन्य वाहनों से नशे की सामग्री संबंधित क्षेत्रों में पहुंचा देते हैं. उधमसिंहनगर और नैनीताल के बॉर्डर बरेली से जुड़े हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों में चरस, स्मैक और अफीम का कारोबार बढ़ रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details