हल्द्वानी:बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपियों को 207 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में नशा तस्कर और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने जवाहर नगर जैम फैक्ट्री के पास छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 207 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं.