हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू के तहत नैनीताल उधम सिंह नगर के टांडा चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक वाहन को रोककर चेकिंग की गई तो दो लोगों के पास से करीब 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई.