उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ₹60 लाख की स्मैक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

two-accused-arrested-with-a-large-consignment-of-smack-in-haldwani
हल्द्वानी में ₹60 लाख की स्मैक बरामद

By

Published : Jan 9, 2022, 3:47 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 512 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब ₹60 लाख से अधिक की बताई जा रही है.

कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने खुलासा करते हुए बताया कि बेलबाबा के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो युवक कार से उतरकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सारिक अली पुत्र मंजूर अली, निवासी बरेली यूपी, दूसरे ने शहीद पुत्र रुमाल शाह निवासी टनकपुर रोड बनभूलपुरा बताया. इस दौरान कार की तलाशी ली गई तो कार से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई. वहीं पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब ₹60 लाख से अधिक की बताई जा रही है.

पढ़ें-आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी शहर के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस को इन आरोपियों की तलाश काफी दिनों से थी. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details