नैनीताल: मैदान के बाद अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पिछले काफी समय से जिले के अधिकांश स्कूलों और कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को नशा तस्कर अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले में स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो तस्करों को 5.94 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.