हल्द्वानी:क्षेत्र के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके बाद देर रात दोनों पक्ष में जमीनी विवाद को लेकर पथराव शुरू हो गया. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार है और मकान के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. बताया जा रहा है कि आपस में झगड़ा करने वाले बहन शबाना की तहरीर पर बड़े भाई, जीजा समेत तीन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जबकि, भाई की तहरीर पर पिता, बहन, दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.