उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं के अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने पहुंचाया थाने

नैनीताल के लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त मरीजों और तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई, जब अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए और हाथापाई करने लगे. थोड़ी देर में पता चला कि दोनों पक्ष पहले भी भिड़ चुके थे. जिसके बाद वो अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे थे, लेकिन यहां भी भिड़ गए. अब पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई है.

Haldwani Fight Video
मेडिकल बनवाने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े

By

Published : Apr 25, 2023, 4:49 PM IST

मेडिकल करवाने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े

हल्द्वानीः हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के मारपीट का विवाद अस्पताल तक पहुंच गया. जहां एक पक्ष अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचा तो दूसरा पक्ष भी अस्पताल में आ धमका. अस्पताल में ही दोनों पक्षों में फिर मारपीट हो गई. फिर क्या था, डॉक्टर ने इसकी सूचना आनन फानन में पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया और थाने पहुंचाया.

पूरा मामला लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ निवासी दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चले. जिसके बाद वो अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए. अस्पताल में लड़ाई होती देख मरीजों और तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई. डॉक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और उन्हें थाने पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में शराब ओवर रेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी, ठेके के बाहर हुई हाथापाई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की प्रभारी चिकित्साधिकारी सीमा आर्य और डॉक्टर लव पांडे ने बमुश्किल मामले में बीच बचाव किया. पुलिस उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दोनों पक्ष मेडिकल कराने पहुंचे थे. अस्पताल में फिर से आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर भी दी है. जिस पर हल्दूचौड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक पक्ष ने तो दूसरे पक्ष पर नशा तस्करी का आरोप भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details