हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी के जवानों ने चेकिंग के दौरान कार से 1 लाख 67 हजार रुपए और 57 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं. घटना के बाद पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है.
हल्दुचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान पंचायत घर के पास कार सवार लोगों की तलाशी ली तो कार से 1 लाख 67 हजार रुपए और 57 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं.