उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: राजभवन के पास पलटा पिकअप वाहन, दो लोग घायल - सड़क हादसे में दो लोग घायल

इस हादसे में वाहन चालक समेत दो लोग घायल हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया.

road accident in Nainital
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : Jan 26, 2021, 9:01 PM IST

नैनीताल: राजभवन के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में हल्द्वानी से नैनीताल निर्माण सामग्री ले जाई जा रही थी. तभी राजभवन के पास ओवरलोड होने के चलते पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें वाहन स्वामी महेंद्र बिष्ट और चालक घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें- कॉर्बेट से सटे जस्सागांजा गांव में शावकों संग घूमती दिखी मादा गुलदार

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप सवार दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाली और उन्हें बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

वाहन स्वामी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि वह अपने घर के लिए निर्माण सामग्री सरिया समेत अन्य सामान लेकर हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे. तभी उनका वाहन राजभवन रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें वाहन चालक और वह खुद सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details