उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन्मदिन बना मौत का दिन: खुशी-खुशी घर से पार्टी करने निकला बेटा वापस ही नहीं लौटा - कोसी में डूब दो लोग रामनगर

माता-पिता को भी क्या पता था कि खुशी-खुशी घर से जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ निकला बेटा कभी वापस ही नहीं आएगा. इस घटना के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है.

birthday boy drown Ramnagar
जन्मदिन बना मौत का दिन

By

Published : Aug 12, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 2:03 PM IST

रामनगर: उखलडूंगा कोटाबाग में बर्थडे पार्टी करने गए दो युवकों महेंद्र नेगी और सुमित सोढ़ी की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक युवक का जन्मदिन था. इस घटना के बाद दोनों युवकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. दोनों ही ग्रीन फील्ड एकडेमी में 12वीं के छात्र थे.

जानकारी के मुताबिक, पीरुमदारा निवासी 18 वर्षीय महेंद्र नेगी का 12 अगस्त को जन्मदिन था. महेंद्र पीरूमदारा के आरके पुरम साईं धाम कॉलोनी में अपने चाचा दीपक सिंह नेगी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जन्मदिन के दिन महेंद्र नेगी ने अपने दोस्तों के साथ कोटाबाग उखलड़ूंगा में पार्टी का प्रोगाम बनाया.

पढ़ें-मसूरीः किमाड़ी के पास खाई में गिरी बोलेरो, 2 लोग घायल

चार बाइकों पर आठ लोग महेंद्र नेगी का जन्मदिन मनाने के लिए उखलड़ूंगा कोसी नदी झूला पुल के पास गए. यहां सभी कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी महेंद्र नेगी और उसका एक साथी सुमित सोढ़ी नदी में बह गए. बाकी दोस्तों प्रकाश भाटिया, गुरमेल सिंह, पवन कुमार, विशाल सिंह, अनमोल अग्रवाल और जतिन चौधरी ने दोनों को पानी के तेज बहाव में बहता देख उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में महेंद्र और सुमित आंखों से ओझल हो गए.

उनकी आवाज सुनकर वहां घोड़ों को चरा रहे व्यक्ति ने प्रधान प्रीति सिंह चौरसिया के पति रणजीत सिंह को सूचना दी. उनकी मदद से मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो घंटे के बाद दोनों के शव ओखलढूंगा से चार किमी दूर कुनखेत में मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भरोजखांन हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. महेंद्र नेगी के पिता अमर सिंह पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण तहसील के चौराड़ी गांव में रहते हैं, वो जिला पंचायत सदस्य हैं. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details