हल्द्वानी: टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पर नेक्सा शोरूम पास तेज रफ्तार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक भी बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया और उसके नीचे स्कूटी सवार दब गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक देवलचौड खांम निवासी नितिन शर्मा अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.