उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: शराब की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तार, दो फरार - शराब तस्कर गिरफ्तार

शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Haldwani Liquor Smuggling news.
हल्द्वानी में पकड़े गए दो शराब तस्कर.

By

Published : Apr 7, 2020, 12:51 PM IST

हल्द्वानी:देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. उत्तराखंड में भी शराब की दुकानें बंद पड़ी हुई हैं. लेकिन तस्कर अवैध रूप से शराब का धंधा करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र से आया है. काठगोदाम पुलिस ने सोमवार देर रात 20 पेटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात एक वाहन की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान वाहन से 20 पेटी देसी मसालेदार शराब की बरामद हुई.

पढ़ें-टिहरी जिलाधिकारी की टीम ने नरेंद्र नगर बाजार का किया औचक निरीक्षण, ओवर रेटिंग ना करने की दी चेतावनी

काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि इस दौरान दो आरोपी तो भागने में कामयाब हो गए, जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं. चारों आरोपियों ने एक ठेके से ये शराब ली थी, जिसकी वो सप्लाई की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details