हल्द्वानी: पूर्व फौजी पर फायरिंग कर घायल करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कार, तमंचा और पिस्टल बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा हरियाणा का है. जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
मंगलवार को नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा किया. आरोपियों का पूर्व फौजी से कुछ लेने देन का मामला था. इसीलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी ने बताया कि दो सितंबर की रात को करीब 10 बजे पूर्व फौजी कौस्तुभानंद शर्मा को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी गई थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. नंद शर्मा को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पूर्व फौजी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार पढ़ें-RBI अफसर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 7 लाख का लगा चुकी है चूना
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि नंद शर्मा का बेटे ललित शर्मा आरोपियों के साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था. दोनों पार्टियों के बीच लेन देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. ललित शर्मा को आरोपियों के कुछ पैसे देने थे, जो वो नहीं दे रहा था. इसीलिए उन्होंने ललित पर दबाव बनाने के लिए उसके पिता नंद शर्मा पर फायरिंग की. ताकि उनका पैसा मिल सके. दोनों आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम अमित उर्फ मित्ता और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू हैं. मित्ता हरियाणा का रहने वाला है. वहीं मीनू उधम सिंह नगर का रहने वाला है. तीसरा आरोपी मोनू उर्फ मुंडी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों के पास से पुलिस को कार, पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है. आरोपियों के ऊपर हरियाणा में भी 307 के तहत मुकदमा दर्ज है.