रामनगरः उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. अब तक प्रदेश में एक हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक कितने लोगों की डेंगू की चपेट में आकर मौत हो गई है इसके आधिकारिक पुष्टि नहीं है. वहीं, रामनगर संयुक्त अस्पताल में जांच के दौरान दो लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, डेंगू को लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में एक आइसुलेशन वार्ड बनाया गया है.
प्रदेश में डेंगू के डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में रामनगर के स्व. रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में बुखार से पीड़ित दो मरीजों को भर्ती किया गया है. जिनमें डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. इन मरीजों के डेंगू से संबंधित कार्ड टेस्ट कराए जाने के बाद रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक स्पेशल आईसुलेशन वार्ड बनाया गया है.