नैनीताल: सरोवर नगरी में नगर पालिका में काम करने वाले दो आउटसोर्स कर्मचारियों ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. कर्मचारियों की आत्मदाह करने की चेतावनी से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ये दोनों कर्मचारी पूर्व में भी आत्मदाह की चेतावनी दे चुके हैं.
नैनीताल नगर पालिका के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कल (6 फरवरी) को नगर पालिका कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. इन दोनों कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें बिना किसी वजह के बीते 1 साल पहले नौकरी से निकाल दिया था. जबकि दोनों कर्मचारी बीते 10 साल से नगर पालिका में सेवा दे रहे थे.
कर्मचारियों का कहना है कि लगातार उन्होंने पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों, पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी, सांसद, विधायक को समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है. पालिका द्वारा बिना किसी गलती के नौकरी से निकाले जाने के बाद से उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.