हल्द्वानी:नगर में कांग्रेस के स्वराज आश्रम में मंगलवार को खिचड़ी भोज का आयोजिन किया गया. जिसका शुभारंभ करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को नवनियुक्त सचिव संजय किरौला और दीप सती ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया. जिसके चलते माघ मेले में आयोजित इस खिचड़ी पार्टी में रायता फैल गया. दोनों नवनियुक्त सचिवों का आरोप है कि कांग्रेस में ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं का कोई भी महत्त्व नहीं मिल रहा है जबकि, पार्टी का विरोध करने वालों को उच्च पद सौंपे जा रहे हैं.
इस्तीफा देने वाले नवनियुक्त प्रदेश सचिव संजय किरोला ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी में काम कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया. जबकि पिछले चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले लोगों को महामंत्री पद से नवाजा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं का कोई भी महत्व नहीं मिल रहा है. संजय किरौला ने कहा कि हरीश धामी का दर्द बिल्कुल ठीक है. पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी में आगे बढ़ना नहीं देना चाहती.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने सभी समर्थकों के सामने कहा है कि मास नेताओं को पार्टी में शामिल करें और उनको जिम्मेदारी दे. शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश के अनुसार ही काम किया जा रहा है. लेकिन ये पार्टी से नाराज नेता बात सुने तभी तो उन्हें बताया जाए. वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने परीश धामी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि राजनीति में बने रहने के लिए चर्चा, प्रचार और खर्चा तीनों को बनाए रहना जरूरी है. हम उत्तराखंड से दिल्ली तक चर्चा में हैं. हमने सब जगह बात कर ली है हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है.