उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दो नाबालिग बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - Minor bike thief in Haldwani

मुखानी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

two-minor-bike-thieves-arrested-in-haldwani
दो नाबालिग बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 14, 2021, 6:31 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने दो नाबालिग बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई है. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को बाल सुधार संरक्षण गृह भेजा है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग कक्षा सातवीं के छात्र हैं.

मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा लालडांट फतेहपुर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान नाबालिग बाइक सवारों को रोका गया तो दोनों ने बाइक लेकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ा. पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बाइक को चोरी करने की बात कबूली. पूछताछ में इन्होंने बताया कि बाइक को 12 फरवरी को कठघरिया से चुराया था.

पढ़ें-शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग कक्षा 7वीं में पढ़ते हैं. एक नाबालिग उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला हैं. जबकि दूसरा पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है. दोनों के परिजन हल्द्वानी के हिम्मतपुर में रहते हैं. जहां उनका परिवार मेहनत मजदूरी करता है.

पढ़ें-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से म‍िले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिगों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उन्हें बाल सुधार संरक्षण गृह हल्द्वानी को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details