हल्द्वानी:उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. नैनीताल जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इसके अलावा कोरोना मरीजों की अस्पतालों में भी निगरानी शुरू कर दी गई है. बाहर राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों की भी विशेषकर निगरानी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा स्कूलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. बुधवार को नैनीताल जनपद में 55 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट पर है. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि अस्पतालों में आने वाले लोगों के अलावा भीड़भाड़ जगह पर टेस्टिंग बढ़ाई जाए. इसके अलावा विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही स्कूलों में टेस्टिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे कि समय रहते संक्रमण को रोका जा सके.