कालाढूंगी: क्षेत्र में कोरोना काल के बीच भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम थमने ले रहा है. जिसके खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है. जिले में एसएसपी के निर्देशन पर कालाढूंगी पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं, करीब दो हजार लीटर लहन नष्ट किया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के जंगल में कच्ची शराब की सूचना पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि कच्ची शराब बनाने वाले गुरमीत सिंह और बलवीर सिंह निवासी ग्राम चनकपुर बरहेनी थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही अन्य शराब माफिया भागने में सफल रहे.