उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस ने चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार - two men arrested with charas in haldwani

नशे के खिलाफ चल रहे चेकिंग अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दस किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है.

arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 2:33 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना के बीच भी अवैध नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दस किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है. बरामद की गई चरस की कीमत नौ लाख से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें:पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

लालकुआं कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम ने बताया कि चेकिंग के दौरान हल्दूचौड़ पुलिस टीम ने शनिवार देर रात तेल डिपो हाईवे के पास एक कार की रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान कार में रखे दो बैगों में से पुलिस को दस किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से ला रहे हैं. जिससे वह लालकुआं क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे हैं. आरोपियों का नाम पवन सिंह बिष्ट और प्रकाश चंद्र आर्य बताया जा रहा है, जो काठगोदाम गौलापार के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details