हल्द्वानी:रईसजादों को महंगी बाइक पर स्टंट और रेस लगाना भारी पड़ा है. मामला हल्द्वानी के नैनीताल रोड का है जहां देर शाम काठगोदाम के पास एक बाइक कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल के भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-अल्मोड़ा: द्वाराहाट में खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल के पास महंगी बाइक पर दो युवक काफी तेज गति से स्टंट करते हल्द्वानी की ओर आ रहे थे. तभी उनकी बाइक सेंटपॉल स्कूल के पास एक कार से टकरा गई. हादसा इतना जबतदस्त था कि दोनों युवक सड़क के दूसरी ओर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस ने 108 सेवा से दोनों घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि एक घायल 16 क्वार्टर राजपुरा का रहने वाला राजेन्द्र वाल्मीकि उर्फ पप्पू है, जबकि दूसरा उसका बरेली से आया उसका रिश्तेदार बताया गया है.