कालाढूंगीः उत्तराखंड में कोरोना के साथ ही मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कालाढूंगी में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. उधर, प्रशासन ने एहतियातन कालाढूंगी की दो गलियां सील कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी नगर पंचायत में एक व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है. इस घटना के बाद उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड 3 और 4 का निरीक्षण किया. साथ ही इन दोनों गलियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.