उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, प्रशासन ने इलाके को किया सील - कोरोना वायरस

कालाढूंगी में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड 3 और 4 को सील कर दिया गया है.

kaladhungi news
गलियां सील

By

Published : Aug 4, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:13 PM IST

कालाढूंगीः उत्तराखंड में कोरोना के साथ ही मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कालाढूंगी में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. उधर, प्रशासन ने एहतियातन कालाढूंगी की दो गलियां सील कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी नगर पंचायत में एक व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है. इस घटना के बाद उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड 3 और 4 का निरीक्षण किया. साथ ही इन दोनों गलियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

कालाढूंगी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा को लेकर लोगों में आक्रोश, चक्काजाम कर जताया विरोध

वहीं, एक ही परिवार के 6 सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि, संक्रमित और मृतक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि कालाढूंगी में 2 गलियों को सील कर दिया गया है. सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वार्ड 3 और 4 को सील करने के बाद पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details