उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: खनिज की ढांग गिरने दो मजदूर घायल, एक 15 साल की नाबालिग लड़की - हल्द्वानी हिंदी समाचार

गौला नदी में खनन कार्य में जुटी दो महिला मजदूरों पर खनिज का ढांग आ गिरा, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गईं. दोनों महिलाओं का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

haldwani
खनिज की ढांग गिरने दो मजदूर घायल

By

Published : Mar 15, 2021, 9:01 AM IST

हल्द्वानी: गौला नदी में आंवला गेट के पास खनन कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर उप खनिज का ढांग गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल मजदूरों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक 15 साल का नाबालिग लड़की है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को आगरा गेट निकास के बीचों-बीच श्रमिक चुगान कर गाड़ी भर रहे थे. इस दौरान एक ढांग के नीचे रामपुर के ऐरा गांव निवासी धरमपाल, मां नारायणी, बेटा अरुण और गुड्डू, बेटी रूबी और गुंजा चुगान कर रहे थे. तभी अचानक ढांग भरभराकर ढह गई. धरमपाल, अरुण, गुड्डू और रूबी ने भाग कर जान बचाई, लेकिन नारायणी (55) और गुंजा (15) ढांग के नीचे दब गए. ढांग गिरता देख आसपास के मजदूरों भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. घायल हुए दोनों मजदूर दादी-पोते हैं. जिन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट की टीम ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट

मामले की सूचना मिलते ही वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन भारती भी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना. क्षेत्रीय प्रबंधक भारती ने कहा कि घायलों को वन विकास निगम की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि खनन का काम रहे मजदूरों से पास न तो कोई सुरक्षा उपकरण है और सबसे बड़ी घायल मजदूर में एक 15 साल की लड़की है. यानी सभी नियमों को ताक पर रखकर गौला नदी में नाबालिग से मजदूरी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details