हल्द्वानी: गौला नदी में आंवला गेट के पास खनन कार्य में जुटे मजदूर के ऊपर उप खनिज का ढांग गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल मजदूरों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक 15 साल का नाबालिग लड़की है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को आगरा गेट निकास के बीचों-बीच श्रमिक चुगान कर गाड़ी भर रहे थे. इस दौरान एक ढांग के नीचे रामपुर के ऐरा गांव निवासी धरमपाल, मां नारायणी, बेटा अरुण और गुड्डू, बेटी रूबी और गुंजा चुगान कर रहे थे. तभी अचानक ढांग भरभराकर ढह गई. धरमपाल, अरुण, गुड्डू और रूबी ने भाग कर जान बचाई, लेकिन नारायणी (55) और गुंजा (15) ढांग के नीचे दब गए. ढांग गिरता देख आसपास के मजदूरों भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. घायल हुए दोनों मजदूर दादी-पोते हैं. जिन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.