उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, बरेली से हो रही थी सप्लाई

हल्द्वानी में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर के रहने वाले हैं, जो यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई किया करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 1, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:54 PM IST

हल्द्वानी: शहर में नशे का काला कारोबार यहां के युवाओं के खून में जहर घोल रहा है. पिछले काफी समय से शहर में स्मैक की तस्करी कर रहे दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिन्हें एडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

तीन लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार.

बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 42 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में पिछले कई महीनों से सप्लाई कर रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम राशिद और मोहम्मद रिफाकत अली बताया जा रहा है.

पढे़ं-पहाड़ों में बड़े विमान उतारने का सपना जल्द होगा पूरा, नैनी सैनी एयरपोर्ट का किया जा रहा सर्वे

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब तीन लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. वहीं दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details