उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं कोतवाली के सामने युवाओं के दो गुटों में 'दनादन', पुलिस को भनक तक नहीं लगी

लालकुआं कोतवाली के सामने युवाओं गुट भिड़ गए. हैरानी तो तब हुई, जब घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. युवकों ने एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए. अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

LalKuan Police Station
युवाओं के दो गुटों में 'दनादन'

By

Published : May 28, 2023, 11:48 AM IST

Updated : May 28, 2023, 2:22 PM IST

युवाओं के दो गुटों में 'दनादन'.

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली गेट के ठीक सामने बीती रात दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवाओं के दो पक्षों में जमकर गाली गलौज हो रही है. साथ ही एक दूसरे पर लात घूसे और जूते चप्पल बरसा रहे हैं. आस पास के दुकानदार बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवक एक दूसरे को मारने पीटने पर आतुर थे. एक जगह मामला शांत होने के बाद फिर दूसरी जगह पर युवाओं ने फिर से मारपीट शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि मामूली विवाद पर देर रात दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद के कारण का भी पता नहीं चल सका है. घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि लालकुआं कोतवाली गेट के सामने मारपीट की घटना हुई, लेकिन पुलिस को खबर भी नहीं लगी. घटना देर रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मारपीट और गाली गलौज की आवाज सुन लोग घरों से बाहर आ गए.
ये भी पढ़ेंःथलीसैंण में महिला को पहले पीटा फिर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा

क्या बोली पुलिस? पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

Last Updated : May 28, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details