हल्द्वानी:उत्तराखंड में दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) ने दस्तक दे दी है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रही दो बहनों की दिमागी बुखार से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां खटीमा के नेपाल सीमांत क्षेत्र की रहने वाली हैं.
खटीमा के सिसैया निवासी सुनील कुमार की दो बेटियां करिश्मा (8) और अर्चना (6) को तेज बुखार आने के बाद खटीमा में इलाज कराया गया. बुखार ठीक न होने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ गई. 27 अगस्त को दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
पढ़ें:रुद्रपुर में विधवा के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर
कैसे होता है इंसेफेलाइटिस?
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि दोनों बच्चियों की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस के कारण हुई है. दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में थी. उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस एक प्रकार का वायरस है जो मच्छरों के माध्यम से इंसान के शरीर में पहुंचता है. छोटे बच्चों में इस तरह के लक्षण ज्यादा पाए जाते हैं.
इंसेफेलाइटिस क्या है ?
इंसेफेलाइटिस का पूरा नाम एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम है. जिसे आम भाषा में चमकी बुखार या दिमागी बुखार के नामों से जाना जाता है. इंसेफेलाइटिस से तात्पर्य ऐसी स्थिति से है, जिसमें मस्तिष्क में सूजन हो जाती है. आमतौर पर, इंसेफेलाइटिस की बीमारी वायरल संक्रमण की वजह से होती है. कुछ मामलों में इसका कारण बैक्टीरिया या फंगी होता है. यदि इसका इलाज सही समय पर न कराया जाए तो यह किसी भी व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकती है. इसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती है.
इंसेफेलाइटिस के लक्षण
1. बुखार होना
यह इंसेफेलाइटिस का प्रमुख लक्षण है, जिसमें व्यक्ति को काफी तेज बुखार होता है. आमतौर पर, लोग इंसेफेलाइटिस को सामान्य बीमारी समझते हैं और इसी कारण इसका इलाज सही तरीके से नहीं कराते हैं. लेकिन, कई बार बुखार होना इंसेफेलाइटिस जैसे किसी बीमारी का संकेत हो सकता है.
2. सिरदर्द होना
अक्सर, ऐसा भी देखा गया है कि चमकी बुखार होता है तो उसकी शुरुआत सिरदर्द से होती है. लोग सिरदर्द को तनाव का कारण समझते हैं. इसी कारण वे इसके लिए सिरदर्द की दवाई लेते हैं. लेकिन, जब सिरदर्द में किसी भी तरीके से आराम नहीं मिलता है, तो उसे अपने स्वास्थ की जांच करानी चाहिए. क्योंकि यह माइग्रेन या अन्य किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.
3. कमजोरी महसूस होना