उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पेड़ों के अवैध कटान पर फॉरेस्ट गार्ड सहित दो कर्मचारी सस्पेंड - Illegal felling case in Ramnagar

रामनगर में पेड़ों के अवैध कटान पर फॉरेस्ट गार्ड सहित दो पर कार्रवाई की गई है. डीएफओ प्रकाश आर्य ने ये कार्रवाई की है.

Etv Bharat
अवैध कटान पर फॉरेस्ट गार्ड सहित दो पर कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2023, 1:34 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के ज्वाला वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध रूप से पेड़ काटने का मामला सामने आया था. जिस पर एक्शन हुआ है. वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ ने अवैध कटान मामले पर फॉरेस्ट गार्ड सहित दो पर कार्रवाई की है.

वन क्षेत्र में अवैध रूप से हरे सागौन और यूकेलिप्टस के पेड़ों के कटान का मामला तराई पश्चिमी के डीएफओ के संज्ञान में आया. जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए. डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि हमारे तराई पश्चिमी के ज्वालावन क्षेत्र में हमारे ब्लॉक में वन निगम द्वारा 3 लौटों में पातन कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा हमें लगातार अवैध कटान की सूचना मिल रही थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर जांच करवाई गयी. जांच में पता चला वन निगम के लौटों में आस पास रह रहे लोगों ने अवैध पातन किया है. अवैध पातन को देखते हुए संबंधित फॉरेस्ट गार्ड व फॉरेस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ससपेंड किया गया है.

पढ़ें-कॉर्बेट का 'काला' अध्याय है 6000 पेड़ों का अवैध कटान, एनजीटी ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

उसके साथ ही निगम को भी चेतावनी भी दी गयी है. वन निगम के ऊपर भी जांच जारी है. उनके द्वारा इस तरीके से होने वाली घटनाओं पर आखिर क्यों रोक नहीं लगाई जा रही है? अगर जांच में उनके द्वारा लापरवाही पाई गई तो उनके ऊपर भी दंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी. प्रकाश आर्य ने कहा वन विभाग का स्टाफ अगर काम में लापरवाही बरतता है तो कार्रवाई जरूर होगी. डीएफओ प्रकाश आर्य ने कहा अभी जांच जारी है. इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details