उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघों की मॉनिटरिंग के लिए कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क भेजे जाएंगे दो हाथी

बाघों की मॉनिटरिंग के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से दो हाथी राजा जी नेशनल पार्क भेजे जाएंगे. इन हाथियों के जरिए वनकर्मी रेडियो कॉलर के जरिए शिफ्ट हुए बाघों पर नजर रखेंगे.

Ramnagar Latest News
रामनगर बाघ न्यूज

By

Published : Oct 18, 2020, 11:54 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से 5 बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व भेजने का कार्य अंतिम चरण पर है. उससे पहले इन बाघों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने को लेकर कॉर्बेट पार्क के 2 पालतू हाथियों को जल्द ही राजाजी टाइगर रिजर्व भेजने की तैयारी कोर्बेट प्रशासन कर रहा है. राजाजी पार्क के वनकर्मी इन हाथियों से बाघों पर नजर रखेंगे.

कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क भेजे जाएंगे दो हाथी.

दरअसल, राजाजी के वेस्टर्न पार्ट में दो बाघिन अकेली है, जिसके चलते क्षेत्र में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है. इसलिए कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट करने की कवायद काफी समय से चल रही थी, जिसको लेकर भारतीय वन्यजीव संस्थान (wildlife institute of india) की टीम आइडेंटिफिकेशन के लिए रामनगर पहुंची और पांच बाघों को चिन्हित किया गया.

पढ़ें- 5600 मेगावाट की बिजली उत्पादन वाले बड़े बांध का निर्माण प्रभावित कर रहा भारत– नेपाल गतिरोध

कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि राजाजी पार्क के वेस्टर्न एरिया में दो बाघिन अकेली हैं. इन बाघिनों की उम्र भी काफी हो गई है. उस चीज को ध्यान में रखते हुए एनटीसीए 5 बाघ कॉर्बेट पार्क से राजाजी पार्क में शिफ्ट करने के लिए परमिशन दे रखी है. साथ ही कॉर्बेट के दो पालतू हाथियों को भी वहां भेजा जा रहा है. इन हाथियों को पहले इसलिए भेजा जा रहा है, ताकि ये हाथी वहां के वातावरण में राजाजी पार्क के वातावरण में घुल मिल जाएं. उसके बाद यहां से बाघों को भेजा जाएगा. इन हाथियों के जरिए वन कर्मी रेडियो कॉलर के जरिए शिफ्ट हुए बाघों पर नजर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details