उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने दो पालतू हाथियों की गुजरात से की अदला-बदली, गश्त में आएंगे काम - Swapping of two pet elephants of Corbett Tiger Reserve

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा कॉर्बेट पार्क के दो नर हाथियों की अदला-बदली की गई है. इन हाथियों के बदले दो वयस्क हाथी लाए गए हैं, जिनकी मदद से पार्क में गश्त की जाएगी.

Corbett Tiger Reserve
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो पालतू हाथियों की अदला-बदली

By

Published : Mar 16, 2022, 3:01 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा कॉर्बेट पार्क के दो नर हाथियों की अदला-बदली की गई है. ये हाथी गुजरात की एक निजी संस्था को देकर दो वयस्क हाथियों को पार्क प्रशासन ने लिया है.

बताया जा रहा है कि इन दोनों नर हाथियों की उम्र कम है. जिसके चलते इन्हें गुजरात की एक संस्था से एक्सचेंज किया गया है. इन हाथियों के बदले इस संस्था ने कॉर्बेट पार्क को दो बड़े हाथी दिए हैं, जो कॉर्बेट में गश्त के काम आएंगे.

पढ़ें: रामनगर में नियम विरुद्ध संचालित मनराल स्टोन क्रशर पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस बारे में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व कर्नाटक से हाथी लाए गए थे. उनमें दो मेल हाथियों की उम्र गश्त के लिए बहुत कम थी. ऐसे में पार्क के डॉक्टरों का कहना था कि इन दोनों हाथियों को गश्त के लिए तैयार होने में 10 से 12 साल लगते. ऐसे में पार्क प्रशासन द्वारा गुजरात से दो मादा हाथियों को लाया गया है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की परमिशन के आधार पर हाथियों के साथ गश्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details