हल्द्वानी:लालकुआं-हाईवे पर वीआईपी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार ट्रक हाईवे पर खड़ा था और अचानक ट्रक को बैक करते समय रुद्रपुर दिनेशपुर निवासी गोपाल (22) चपेट में आ गया.बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है.