उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बेकाबू कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, दो गंभीर - गंभीर घायल

नैनीताल में कार सवार चार लोग जागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इस बीच रास्ते में कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए.

कार खाई में गिरी, 2 की मौत

By

Published : Jul 28, 2019, 12:53 AM IST

नैनीताल: जिले के सुयाल बाड़ी में बेकाबू कार गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः उत्तराखंडः ऋषिकेश में राम झूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटी, लोक निर्माण विभाग ने किया मरम्मत

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी चारों लोग हल्द्वानी को ऑपरेटिव बैंक में काम करते थे, जो हल्द्वानी से घूमने के लिए जागेश्वर धाम जा रहे थे. इसी बीच सुयाल बाड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर 600 फिट गिरी खाई में जा गिरी.

पढ़ेंः प्रशासन ने तोड़े अवैध अतिक्रमण, प्रभावितों ने आशियाने बनाने की लगाई गुहार


हादसे में हल्द्वानी कॉपरेटिव बैंक के दो कर्मचारी अंकित दानू और श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दिनेश पांडे और संजय मेहरा को हल्द्वानी रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details