नैनीताल:भीमताल झील में तेज रफ्तार कार के गिरने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे कार झील में गिर गई थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को झील से बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शी अरविंद कुमार के मुताबिक, कार हल्द्वानी से भीमताल की तरफ जा रही थी. तभी अचानक कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुई झील में समा गई. दोनों युवकोंं की पहचान 20 वर्षीय ललित टम्टा और अल्मोड़ा के हवलबाग निवासी 22 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा