उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल झील में गिरी तेज रफ्तार कार, दो लोगों की मौत - भीमताल झील

भीमताल झील के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू कार रेलिंग तोड़ते हुए भीमताल झील में गिर गई. हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.

Bhimtal
भीमताल झील में गिरी कार, 2 की मौत

By

Published : Feb 24, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 4:39 PM IST

नैनीताल:भीमताल झील में तेज रफ्तार कार के गिरने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे कार झील में गिर गई थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को झील से बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शी अरविंद कुमार के मुताबिक, कार हल्द्वानी से भीमताल की तरफ जा रही थी. तभी अचानक कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुई झील में समा गई. दोनों युवकोंं की पहचान 20 वर्षीय ललित टम्टा और अल्मोड़ा के हवलबाग निवासी 22 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है.

भीमताल झील में गिरी कार, दो की मौत

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा

पुलिस के मुताबिक, कार को ललित चला रहा था और तेज रफ्तार होने की वजह से कार पर काबू नहीं पा सका. दोनों युवक अपने ड्राइवर को अस्पताल छोड़ने गए थे और वापस लौटते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:मोबाइल न मिलने पर घरवालों से नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस ने इस हालत में किया बरामद

Last Updated : Feb 24, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details