उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर की कोसी नदी में मिले दो शव, बच्ची की हुई पहचान - रामनगर न्यूज

रामनगर में शुक्रवार को दो शव मिले हैं. इसमें एक शव की शिनाख्त हो पाई है, जबकि दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Ramnagar
Ramnagar

By

Published : Oct 22, 2021, 4:25 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कोसी नदी में दो शव मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया. पहला शव आपदा प्रभावित क्षेत्र से बहकर आया लग रहा है. वहीं दूसरा शव दो दिन पहले कोसी नदी में बही सात साल की बच्ची का है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी के दूसरे छोर में एक शव बह रहा है. पुलिस हनुमान धाम के लिए निकल ही रही थी कि उसे एक और सूचना मिली कि के पुछड़ी क्षेत्र में एक बच्ची का शव बह रहा है.

पढ़ें-देहरादून में कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि रामनगर हनुमान धाम के पीछे मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का धड़ और एक हाथ मिला है. शिनाख्त के लिए शव रामनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

जबकि दूसरा शव ढिकुली गांव में बुधवार शाम कोसी नदी में बही सात साल की आलिया का है. आलिया की खोज में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार कोसी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही थी. शुक्रवार को आलिया का शव झाड़ियों में अटका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details