रामनगर:ढिकुली में नई शिक्षा नीति को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया. वहीं, इस कार्यशाला में देशभर से सीबीएसई मान्यता प्राप्त 200 से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया.
इस कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त सुझाव देशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने में मील का पत्थर साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में देश के कई स्कूलों के अनुभवी शिक्षक यहां पहुंचे हैं, जो नई शिक्षा निति को लागू करने को लेकर सरकार को बेहतर सुझाव देंगे. इन सुझावों के ही देश में नई शिक्षा निति को लागू किया जायेगा.