उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी: किसानों को मिलेगा मालिकाना हक, वर्ग चार की भूमि की जायेगी किसानों के नाम

By

Published : Feb 20, 2020, 8:59 PM IST

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में दो दिवसीय भूमि विनियमितीकरण का कैंप लगाया गया. जिसमें 100 किसानों के नाम भूमि विनियमितीकरण किया जाएगा.

etv bharat
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय

हल्द्वानी:जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में दो दिवसीय भूमि विनियमितीकरण का शिविर लगाया गया. जिलाधिकारी ने लालकुआं, हल्द्वानी और कालाढूंगी तहसील के 100 किसानों को वर्ग चार की भूमि को विनियमितीकरण का आदेश दिए.

जिसमें किसानों की भूमि के मालिकाना हक शासन से मिलने वाला है. उनके नाम करने संबंधी सभी दस्तावेजों को जांच कर 25 फरवरी तक काश्तकारों के नाम उनकी जमीन करने के निर्देश दिए गए हैं.

किसानों को मिलेगा मालिकाना हक.

ये भी पढ़ें:अंग्रेजों की पसंदीदा जगह थी ग्वालदम, उपेक्षा से हसीन वादियों के बीच बेरंग महसूस कर रहे लोग

गौरतलब है कि लंबे समय से वर्ग 4 की जमीन पर काबिज काश्तकार अपने भूमि के मालिकाना हक के लिए शासन का चक्कर लगा रहे थे. अब सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कैंप लगाकर ऐसे सभी किसानों को जिनके पास वर्ग 4 की भूमि है. उनका मालिकाना हक देने की कार्रवाई शुरू की है जो भविष्य में भी जारी रहेगी.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि पिछले 2 साल से लंबित पड़े कई किसानों की भूमि के मालिकाना हक को लेकर कैंप भी लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details