उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं से कानपुर जा रही मालगाड़ी डिरेल - derailed coaches

हल्द्वानी के लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया. लालकुआं से कानपुर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

etv bharat
मालगाड़ी ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

By

Published : Jun 10, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 11:09 AM IST

हल्द्वानी :लालकुआं से कानपुर जा रही मालगाड़ी दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे रेल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बरेली के इज्जत नगर मंडल से टेक्निकल की टीम मौके पर पहुंची और डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम को लालकुआं से 27 डिब्बों की मालगाड़ी गिट्टी बजरी भरने के लिए लाल कुआं रेलवे स्टेशन के माल यार्ड में के स्लीपर फैक्ट्री के बगल में स्थित रेलवे ट्रैक से जा रही थी. इस दौरान मालगाड़ी को बैक करते समय रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. आनन-फानन में चालक द्वारा मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें:धर्मगुरुओं ने पेश की मिसाल, 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

जिसके बाद रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच रेलगाड़ी के डिब्बों को पटरी चढ़ाया. हालांकि, मालगाड़ी पटरी पर से किस वजह से उतरी रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details