उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे दो डिब्बे, रात भर जुटे रहे रेलवे कर्मचारी - हल्द्वानी न्यूज

बीते देर रात वापसी के दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान संपर्क क्रांति ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. जिसके बाद देर सुबह तक रेलवे प्रशासन दोनों कोचों को उठाने में जुटा रहा. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने एक डिब्बा कम कर ट्रेन को दिल्ली के लिए आज सुबह रवाना किया.

train
train

By

Published : Apr 15, 2021, 1:49 PM IST

हल्द्वानी:संपर्क क्रांति ट्रेन के दो कोच बीती देर रात वापसी के दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए. जिसके बाद देर सुबह तक रेलवे प्रशासन दोनों कोचों को उठाने में जुटा रहा. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने एक डिब्बा कम कर ट्रेन को दिल्ली के लिए आज सुबह रवाना किया. वहीं ट्रेन के दो डिब्बे पटरी पर जाने से रेलवे प्रशासन पूरी रात डिब्बों को उठाने में जुटा रहा. वहीं डिब्बे को लाइन से उतरने के कारणों का पता करने में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है.

गौर हो कि ट्रेन काठगोदाम से दिल्ली के लिए रवाना होती है. बीती रात करीब 2:30 बजे उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. इससे रेल विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची लालकुआं से स्टार्ट सेल्फ प्रोटेक्टेड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन ने पांच घंटे की मेहनत के बाद दोनों कोच को उठाया और यातायात सुचारू किया. इस घटना से रेलवे स्टेशन पर सुबह तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. साथ ही सभी ट्रेन सामान्य रूप से प्रचलन में आने पर रेलवे ने राहत की सांस ली.

मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 2:50 पर उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के खाली कोचों को लाइन नंबर-1 से लाइन नंबर-7 को इंजन के द्वारा प्लेसमेंट किया जा रहा था. इस बीच अचानक रेल पटरी से एक एसएलआर और एक जनरल कोच उतर गए, जिससे यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.

पढ़ें:यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पुल का निर्माण शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत

घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं से स्टार्ट सेल्फ प्रोटेक्टेड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को तुरंत भेजा गया. इसके अलावा इज्जतनगर मंडल से सीनियर डिवीजनल सेफ्टी सीनियर डिविजनल इंजीनियर कैरिज बैगन तथा सीनियर डिविजनल के लोगों ने सुबह 7 बजे बजे तक डिब्बे को उठाने का काम किया. जिसके बाद 05036 उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी अपने नियत समय पर एक कोच कम करके काठगोदाम से दिल्ली को भेजा गया. मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details