उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गौला नदी नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत - हल्द्वानी नदी में डूबने दो बच्चों की मौत

दोनों बच्चे गौला नदी में नहाने गए थे और तैरना भी सीख रहे थे. तभी ये हादसा हो गया है और दोनों बच्चे गौली नदी में डूब गए.

haldwani
haldwani

By

Published : Jul 22, 2021, 8:00 PM IST

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी इलाके में आंवला गेट के पास गौला नदी में नहाने गए दो बच्चे डूब गए. दोनों बच्चे नदी में खनन किए हुए गड्ढे में फंस गए थे, जिस कारण डूबकर उनकी मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक रोमिन्स (14) और रोहन (12) गौला नदी में तैरना सीख रहे थे. इस दौरान नदी में खनन किए हुए गड्ढे में पानी भरा था, जहां वह दलदल में फंस गए. हालांकि उन्होंने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका वो बाहर नहीं आ सके.

पढ़ें-खनन कारोबारियों ने ले ली चौथी जान, सुखरौ नदी के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे तैरना सीख रहे थे, तभी वे नदी के गड्ढे में फंस गए. इस घटना के बाद मृतक को घरों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details