उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: साइबर ठगों ने दो लोगों से करीब 5 लाख रुपए ठगे - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के बढ़ते मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे है. प्रदेश में आए दिन इस तरह की वारदातें देखने को मिल रही है. हरिद्वार और रुड़की में भी दो साइबर ठगों ने दो लोगों को कई लाख रुपए का चूना लगाया.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Dec 7, 2022, 9:46 PM IST

हरिद्वार/रुड़की: उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसे ही दो मामले हरिद्वार और रुड़की से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने दो लोगों को अच्छा खासा चूना लगाया है.

पहला मामला रुड़की से सामने आया है. यहां ईंट खरीदने के नाम पर ठग ने ऑनलाइन एडवांस भुगतान का झांसा देकर पीड़ित के खाते से करीब 99,500 रुपए साफ कर दिए. पीड़िता ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली और साइबर सेल में मामले की शिकायत की है.
पढ़ें- कोटद्वार:14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पापी चाचा ने किया था दुष्कर्म

सुहैल निवासी ढंडेरा ने बताया ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसके भाई आजाद की ट्रैक्टर ट्राली डमरू ईंट भट्टे पर लगी हुई है. ईंट भट्टे पर तैनात मुंशी विनोद कुमार के पास किसी व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले व्यक्ति ने मुंशी को बताया कि उसे 40 हजार ईंटें चाहिए. ईंट का वह एडवांस भुगतान कर रहा है, ईंटों को बताए गए स्थान पर पहुंचा दें.

उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह गूगल पेमेंट से ही भुगतान करेगा. मुंशी के पास गूगल पे नहीं था. इस पर मुंशी ने ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर ट्राली से ईंटें ढुलाई करने वाले पीड़ित के भाई से गूगल पे के बारे में पूछा, लेकिन उसके पास भी गूगल पे नहीं था.
पढ़ें-पौड़ी: 45 लाख की ठगी मामले में तीन अरेस्ट, पांच की तलाश जारी

सुहैल ने बताया कि उसके भाई आजाद ने कहा कि 2.40 लाख रुपये की पेमेंट आनी है, वह अपने खाते में डलवा ले. मुंशी ने सुहैल का नंबर ईंट खरीदने की बात कह रहे व्यक्ति को दे दिया. सुहैल ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया, उसने कहा कि वह पहले 20 रुपये डाल रहा है, इसके बाद और पैसे भेजेगा. उसके खाते में 20 रुपये आ गए, फिर 25 हजार रुपये आए, लेकिन इसके बाद एकाएक खाते से रुपये गायब होने लगे. यह देख वह समझ गया कि वह साइबर ठग के झांसे में आ गया. इसके बाद वह तुरंत ही भागकर बैंक पहुंचा, लेकिन तब तक उसका खाता खाली हो चुका था. खाते से 99 हजार 500 रुपये निकल चुके थे. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. साइबर सेल को भी शिकायत भेज दी गई है.

दूसरा मामला हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. ये ठगी नितिन निवासी भेल सेक्टर तीन रानीपुर के साथ हुई है. नितिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अरिहंत विहार जगजीतपुर में अपने एक मकान का निर्माण करा रहा है. इसके लिए सरिये की जरूरत थीं. इसलिए इंटरनेट पर सर्च किया. जिस पर इंडिया मार्ट के नाम से रॉबिन चौधरी प्रोपराइटर रोबिन कंस्ट्रक्शन स्थित दुकान वजीराबाद ‌उत्तरी दिल्ली ‌सरिये, सीमेंट आदि की सप्लाई की जानकारी मिली. संपर्क करने के बाद सरिया सप्लाई करने को लेकर कोटेशन भेजी.

आरोप है कि रोबिन चौधरी को चार टन सरिया भेजने के लिए चार अप्रैल को ऑर्डर करते हुए चार लाख बैंक खाते में भेज दिए, लेकिन इसके बाद सरिये की सप्लाई नहीं हुई. कई बार संपर्क करने के बाद पैसे वापस मांगे, लेकिन रकम भी वापस नहीं मिली, ‌कोतवाली में शिकायत देने पर भी कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह तक मामला पहुंचा. ‌उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details