उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: मतदान स्थल पर भिड़े दो प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी ने कराया शांत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. वहीं, गौलापार के नवाब खेड़ा के एक पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशी आपस में भीड़ गए.

By

Published : Oct 5, 2019, 1:43 PM IST

मतदान स्थल पर भिड़े दो प्रत्याशी.

हल्द्वानी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुका है. वहीं, इसी बीच हल्द्वानी के गौलापार के नवाब खेड़ा के एक पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

मतदान स्थल पर भिड़े दो प्रत्याशी.

यह भी पढ़ें-आज का दिन है आपके क्षेत्र के लिए खास, मतदान स्थल पर जाने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें

बता दें कि दोनों प्रत्याशी मतदान स्थल पर वोट डलवाने के लिए आपस में अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं से मुलाकात कर रहे थे. बताया जा रहा है कि एक प्रत्याशी मतदान की स्थल के पास अपने समर्थन में वोट मांग रहा था. इसी बीच दूसरा प्रत्याशी वहां आ पहुंचा और दोनों आपस में भिड़ गए.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: उत्तराखंड के 30 विकासखंडों में शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, पीठासीन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले को शांत कर दिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी के भी द्वारा अगर चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details