उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 8 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार - हल्द्वानी में 8 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी

दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं, जो यूपी से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचते थे. पुलिस ने दोनों को मंगल पड़ाव इलाके से गिरफ्तार किया है.

Haldwani news
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2021, 6:20 PM IST

हल्द्वानी: मंगल पड़ाव इलाके में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस को 73 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त की है. दोनों यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं.

हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगल पड़ाव क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी डीके पार्क के पास पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोका. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 73 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें-किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनका नाम तौफीक अली और मुफीद अली है. ये लोग उत्तर प्रदेश जिला रामपुर के रहने वाले हैं. दोनों पिछले काफी समय हल्द्वानी में स्मैक की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details