कालाढूंगी:शहर में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार रात को भी पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस आगे भी सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी.
पुलिस ने आरोपियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने सटोरियों को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया. सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची और पैसे बरामद हुए हैं.