उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: भाजपा नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

हल्द्वानी में भाजपा के दो नेताओं में शनिवार को जमकर लात-घूंसे चल गए. जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की तहरीर पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

bjp-workers-clash
मुखानी थाना

By

Published : Mar 14, 2021, 7:42 AM IST

हल्द्वानी:भाजपा के दो नेताओं में शनिवार को जमकर लात-घूंसे चले और गाली-गलौच हुई. यह मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की तहरीर पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही कार्यकर्ता का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चतुर बोरा से दमुआढुंगा निवासी भाजपा कार्यकर्ता गोविंद टाकुली ने गाली-गलौच की. देखते ही देखते उसने चतुर बोरा से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष चतुर बोरा के कपड़े भी फट गए. वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने जैसे-कैसे बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. जिसके बाद भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष चतुर बोरा ने मुखानी थाने में मारपीट गाली-गलौज व चोट पहुंचाने सहित कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी.

पढ़ें:ATM से 16 लाख रुपए हड़पने का मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार

मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता चतुर बोरा की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता गोविंद टाकुली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही उसका शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details