उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों में आंकी गई कीमत

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर 54 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के रहने वाले हैं.

two arrested with cannabis in haldwani
54 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार.

By

Published : Sep 17, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:18 PM IST

हल्द्वानी:नशे के खिलाफ की जा रही करवाई में हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शहर को नशे की गर्त में धकेलने के लिए दो शातिर तस्कर उड़ीसा से 54 किलो 600 ग्राम गांजे के 39 बंडल लेकर हल्द्वानी डिलीवरी करने आ रहे थे. टीपी नगर चौकी प्रभारी राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड के बेल बाबा बैरियर के पास दो शातिर तस्करों को हल्द्वानी उधमसिंह नगर बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है.

गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध गांजे के साथ एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है. जिसकी पिछली सीट कवर हटाकर सीट के नीचे मॉडिफिकेशन कर उसके अंदर 54 किलो 600 ग्राम गांजे को छुपाकर रखा गया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. पकड़े गए तस्कर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के रहने वाले हैं. एक का नाम राजेंद्र और दूसरे का नाम मनोज है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि पकड़ी गई कार संदीप साहनी पुत्र सुरेंद्र साहनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर की है.

यह भी पढ़ें-देहरादून रेलवे स्टेशन के कुली नंबर 145 की कहानी खुद की जुबानी

संदीप और उसका भाई अनिल साहनी के लिए दोनों तस्कर काम करते हैं. पकड़े गए तस्कर उड़ीसा के मलखानगिरी से गोलू नाम के तस्कर से गांजा लेकर आए थे. तस्करों ने बताया कि संदीप साहनी उन्हें रास्ते का खर्चा खाना के लिए 40,000 रुपये देता है और वापस माल सही सलामत पहुंचाने पर 25,000 रुपये अलग से देता था. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अनिल साहनी और संदीप साहनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details