हल्द्वानी:नशे के खिलाफ की जा रही करवाई में हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शहर को नशे की गर्त में धकेलने के लिए दो शातिर तस्कर उड़ीसा से 54 किलो 600 ग्राम गांजे के 39 बंडल लेकर हल्द्वानी डिलीवरी करने आ रहे थे. टीपी नगर चौकी प्रभारी राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड के बेल बाबा बैरियर के पास दो शातिर तस्करों को हल्द्वानी उधमसिंह नगर बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध गांजे के साथ एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है. जिसकी पिछली सीट कवर हटाकर सीट के नीचे मॉडिफिकेशन कर उसके अंदर 54 किलो 600 ग्राम गांजे को छुपाकर रखा गया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. पकड़े गए तस्कर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के रहने वाले हैं. एक का नाम राजेंद्र और दूसरे का नाम मनोज है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि पकड़ी गई कार संदीप साहनी पुत्र सुरेंद्र साहनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर की है.