रामनगर:पिरुमदारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंकर से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, मौके से पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों अभियुक्त शराब की खेप को नकली दस्तावेजों के आधार पर देहरादून से अल्मोड़ा ले जा रहे थे. अभियुक्तों के पास से नकली मोहरे, फर्जी बिल, वाणिज्य कर विभाग के फर्जी टिकट और रसीद बरामद हुए. शराब फैक्ट्री देहरादून के कुआं वाला की बताई जा रही है, जहां से ये शराब की खेप लाई जा रही थी.