उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: 500 पेटी अवैध शराब बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार - शराब तस्करी नैनीताल रामनगर न्यूज

पिरुमदारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

शराब तस्करी नैनीताल रामनगर न्यूज, 500 boxes liquor found ramnagar nainital
500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:28 PM IST

रामनगर:पिरुमदारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंकर से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, मौके से पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों अभियुक्त शराब की खेप को नकली दस्तावेजों के आधार पर देहरादून से अल्मोड़ा ले जा रहे थे. अभियुक्तों के पास से नकली मोहरे, फर्जी बिल, वाणिज्य कर विभाग के फर्जी टिकट और रसीद बरामद हुए. शराब फैक्ट्री देहरादून के कुआं वाला की बताई जा रही है, जहां से ये शराब की खेप लाई जा रही थी.

यह भी पढ़ें-नैनीताल पुलिस ने डीएसए मैदान पर की फुल ड्रेस रिहर्सल, जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, इस मामले में पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस शराब की खेप की कीमत करीब 15 लाख से ऊपर आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details