हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. हल्द्वानी में 5 जमातियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इन जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में जमात से आए 5 लोग पॉजिटिव हैं.
पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के लाइन नंबर 17 और मालिक के बगीचा को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन्हीं क्षेत्र में 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.