उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 5 जमातियों में कोरोना की पुष्टि, दो इलाके पूरी तरह सील - हल्द्वानी के दो इलाके सील

हल्द्वानी में 5 जमातियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो इलाकों को सील कर दिया गया है.

Two areas sealed
हल्द्वानी के दो इलाके सील

By

Published : Apr 6, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 5:18 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. हल्द्वानी में 5 जमातियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इन जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में जमात से आए 5 लोग पॉजिटिव हैं.

पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के लाइन नंबर 17 और मालिक के बगीचा को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन्हीं क्षेत्र में 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

हल्द्वानी के दो इलाके सील

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': भूखों को खिलाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही 'दीदी'

डॉक्टरों की टीम इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही जमात से लौटे लोग और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है.

उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जमात से आए क्षेत्रों में विशेष डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. जमातियों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. जो भी संदिग्ध पाए जाएगा उसको क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details